भारत- पाकिस्तान विभाजन
भारत- पाकिस्तान विभाजन
गीत ✍️ उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट
है स्वतंत्र अब भारत माता
फिर भी बहुत उदास
समय लिखेगा अपराधों का
एक नया इतिहास।
🌹🌹
भारत- पाकिस्तान विभाजन
गोरों की थी चाल
रहे स्वार्थी यहाँ जवाहर
जिन्ना उनकी ढाल
नफरत की खींचीं रेखाएँ
मानवता बदहाल
खंड- खंड फिर भारत अपना
धरा रक्त से लाल
🌹🌹
सत्य- अहिंसा का है होता
जब इतना उपहास
समय लिखेगा अपराधों का
एक नया इतिहास।
🌹🌹
दंगे हुए मजहबी कितने
लाशों के थे ढेर
बस्ती-बस्ती था कोलाहल
मचा हुआ अंधेर
लुटती अस्मत कौन बचाता
हाथ रहे सब फेर
भाई- चारा बना बहाना
कुटिल नीति ले घेर
🌹🌹
जयचंदों के बीच फँसे हम
घूम रहे वे पास
समय लिखेगा अपराधों का
एक नया इतिहास।
🌹🌹
एक पक्ष की हुई पैरवी
थी बापू की चूक
आज समस्या फिर वैसी ही
उठे न क्यों फिर हूक
रहे मजे में अवसरवादी
औरों का घर फूँक
देख रहे जो खड़े तमाशा
सभी बने थे मूक
🌹🌹
निष्ठा की जब उड़ें धज्जियाँ
टूट गया विश्वास
समय लिखेगा अपराधों का
एक नया इतिहास।
रचनाकार -✍️उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट
'कुमुद -निवास'
बरेली (उत्तर प्रदेश)
मोबा.- 9837 94418 7
(सर्वाधिकार सुरक्षित)